Uttrakhand Drugs Depatment- मानकों पर खरी नही उतरी दवा निर्माता कंपनियों पर विभाग अब सख्त दिखाई दे रहा है।
Haridwar। CDSCO की जारी ताजा NSQ रिपोर्ट को लेकर विभाग सख्त कार्यवाही करने जा रहा है।
आ0को बता दे कि विभाग की जारी मासिक रिपोर्ट में उत्तराखंड की करीब दो दर्जन दवाओं के सैम्पल मानक पर खरे नही उतरे थे।
यह भी पढ़े – NSQ रिपोर्ट में उत्तराखंड की 23 दवाओं के सैम्पल फेल, मानक नही पाई पूरी
इसमें कई कंपनियां ऐसी है जो पिछले कई रिपोर्ट में उनके प्रोडक्ट मानक से परे रहे है।
जिसके बाद इन कंपनियों पर कार्यवाही की तलवार लगातार बनी हुई थी।
इस पूरे प्रकरण में क्या होती है विभाग की कार्यवाही और क्या कुछ रहेगा खास सुने सीनियर ड्रग्स इंसेक्टर अनिता भारती से……...
More Stories
हरिद्वार निगम भूमि घोटाले की विभागीय जांच शुरू
IPS Lokeshwar Singh अब UN के इस संगठन में देंगे अपनी सेवाएं
Cough Syrup – राजस्थान-मध्यप्रदेश में बच्चों की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, एडवाइजरी लागू