Haridwar । चंडी देवी के नए महंत बनने के बाद बुधवार को नया मामला सामने आया।
जिसमें गीतांजली गिरी ने अपने पति रोहित गिरी सहित दस लोगों पर श्यामपुर थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कराया है।
गीतांजलि गिरी ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि कुछ लोगों ने आपराधिक षडयन्त्र के तहत योजना बनाते हुए वादिया के घर व माँ चण्ड़ी देवी मन्दिर ट्रस्टी सम्पत्ति गायब कर दी।
गायब हुई संपत्ति में फोर्ड फियस्टा कार नं0 UK08AD- 5040 व माँ चण्ड़ी देवी मन्दिर के चढावे की धनराशि आदि शामिल है।
गीतांजलि ने अपनी तहरीर में बताया कि इन लोगों के द्वारा उनपर माँ चण्ड़ी देवी मन्दिर के आजीवन ट्रस्टी पद से त्यागपत्र देने,उसे और उसके पुत्र भवानी नन्दन गिरी व भाई आकाश को मन्दिर के चढावे की लूट के मामले में जेल करवाने की धमकी दी गई।
श्यामपुर थाने द्वारा जारी सूचना के तहत गीतांजलि ने अपनी शिकायती पत्र में लिखा है कि उसके पुत्र भवानी नन्दन गिरी को कार से कुचलकर जान से मारने का प्रयास किया गया है।
लिखित तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
घटना के सम्बन्ध में श्यामपुर थाने में मु0अ0सं0 49/2025 धारा 109(1),303(1),308(2),308(3),61(ख) BNS-2023 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया हैं।
थाना प्रभारी नीतेश शर्मा का कहना है कि शिकायती पत्र के अनुसार संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर अभियोग में तत्काल विवेचना प्रारंभ कर दी गई है ।
इन लोगों पर दर्ज हुआ मामला
(1) रोहित गिरी (2) रीना बिष्ट (3) मीना चौहान पत्नी समीर (4) समीर (5) तेजप्रकाश बिष्ट पुत्र समीर (6) राजकुमार मिश्रा (7) ऋतिक पुत्र चन्द्रपाल उर्फ सप्पल (8) विजय मोहन पंवार पुत्र इन्द्रमोहन (9) सोनू पुत्र चन्द्रपाल (10) सोनू कश्यप उर्फ मोगली द्वारा
More Stories
Raja Yadav टारजन और मुक्केबाज ने इस मन्नत के साथ उठाई कांवड़
Durgs Inspector Anita Bharti – औचक निरीक्षण में इस कंपनी पर गिरी गाज
Uttrakhand Police मुर्गी फार्म में चल रही MDMA ड्रग्स फैक्टरी का भंडाफोड़