April 25, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Uttrakhand police issued notice for Pakistani residents who stayed in state

उत्तराखंड में रह रहे 250 पाकिस्तानियों के लिए आया ये आदेश

देहरादून। पहलगाम की घटना के बाद से भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी का सिलसिला लगातार जारी है।

उत्तराखंड में रह रहे करीब 250 पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भी उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से फरमान जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें – पाकिस्तान को लेकर सच होती दिख रही है संतों की भविष्यवाणी

दरअसल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पश्चात भारत सरकार द्वारा सभी पाकिस्तानी वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं।

जिसमें सामान्य पाकिस्तानी वीजा धारकों को 27 अप्रैल तक और मेडिकल वीजा धारकों को 29 अप्रैल तक पाकिस्तान वापसी करनी है।

उत्तराखण्ड के देहरादून, हरिद्वार एवं नैनीताल में  वर्तमान में लगभग 250 पाकिस्तानी नागरिक प्रवासरत हैं, जिनमें से 247नLong Term Visa पर भारत आए हुए है।

ज्यादातर पाक हिंदू नागरिक हैं। एवं 3 पाकिस्तानी नागरिक Short Term Visa पर प्रवासरत हैं।

पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि Long Term Visa (LTV), Official तथा Diplomatic Visa को वर्तमान में निरस्त (revoke) नहीं किया गया है।

(247 Long Term Visa धारक उक्त आदेश से अवमुक्त रहेंगे।)

उत्तराखंड में Short Term Visa पर रह रहे 03 पाक नागरिकों में से 2 को वापस भेज दिया गया है एवं 1 को वापस भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

About The Author