February 26, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

You can identified your Doctor through 'Know Your Doctor' 

‘Know Your Doctor’ से आप जान पाएंगे कौन है असली डॉक्टर?

You can identified your Doctor through ‘Know Your Doctor’

डेस्क न्यूज। फर्जी और झोलाछाप डॉक्टरों पर लगाम लगाने के लिए MMC ने एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है।

Know Your Doctor (KYD) के माध्यम से आप अपने क्षेत्र के फर्जी डॉक्टरों के जाल में फंसने से बच सकते है।

यह भी पढ़ें – यहां NCB को मिला प्रतिबंधित सिरप का जखीरा, उड़ गए होश 

दरअसल KYD में मरीज QR कोड के जरिए रियल टाइम में डॉक्टरों की पहचान की जांच कर सकते हैं।

इस पहल से मरीज एक क्लिक पर डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन नंबर जैसी जानकारियां जान सकेंगे।

महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल (MMC), मुंबई ने ‘Know Your Doctor’ प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है।

जिसमें डॉक्टर का नाम डालकर रजिस्ट्रेशन नंबर, डिग्री और विशेषज्ञता जैसी जानकारियां जान सकेंगे।

MMC के निर्देशों के बाद डॉक्टरों को अपने क्लीनिक और अस्पतालों में क्यूआर कोड शेयर करना होगा।

जिसके बाद स्मार्टफोन वाले लोग क्यूआर कोड को स्कैन करके इन जानकारियों की जांच कर सकते हैं।

MMC के प्रशासक डॉ. विंकी रुघवानी ने बताया कि “हमें फर्जी या अयोग्य डॉक्टरों द्वारा मरीजों का इलाज करने की कई शिकायतें मिलती हैं।

मरीजों को इन फर्जी डॉक्टरों के बारे में तब पता चलता है जब वे इलाज के साइड-इफेक्ट से पीड़ित होते हैं।

इसलिए हमने प्रामाणिक डॉक्टरों को मान्यता देने के लिए कुछ करने का फैसला किया। इसलिए हमने यह विशेष प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च किया, जहाँ मरीज़ या उनके रिश्तेदार डॉक्टर के लाइसेंस, डिग्री और पंजीकरण की वैधता की जाँच कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि एमएमसी के साथ दो लाख डॉक्टर पंजीकृत हैं और 1.4 लाख ने अपने लाइसेंस का नवीनीकरण कराया है।

About The Author