Kalyanam foundation donate book for students in Haridwar
हरिद्वार। समाज उत्थान की दशा में कार्यरत संस्था कल्याणम् पफाउण्डेशन ट्रस्ट निरंतर कार्य कर रही है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेन्द्र नेगी ने बताया कि संस्था लगातार जनहित के कार्य करती रहेगी।
यह भी पढ़ें – डिप्टी मेयर बनने का सपना हो गया चूर, मदन ने कह दी बड़ी बात
संस्था ने रा.प्रा0वि0 सुभाषनगर ब्लांक बहादराबाद ने पाठ्य-सामग्री वितरीत की जिससे बच्चों में हर्ष व्याप्त हो गया।
संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र नेगी ने बताया कि आज उद्योग पतियों की पतन्यिों ने इस समाज कल्याण के कार्य में भाग लिया।
बुधवार को रा.प्रा0वि0 सुभाषनगर ब्लांक बहादराबाद पहुंचे और विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया।
इस अवसर पर बच्चों को साथ मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम में किये गये जिसकी छात्रा-छात्राओं सहित अभिभावकों ने प्रशंसा की।
विद्यालय के प्रधनाचार्य ने संस्था के इस कार्य की प्रशंसा की। संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि संस्था इस प्रकार के कार्य लगातार करती रहेगी और भविष्य में इस प्रकार के कार्याें को पूरे प्रदेश में किया जायेगा।
नेगी ने बताया कि संस्था संस्थाओं को इस प्रकार के कार्य के लिए आगे आना चाहिए जिससे जरुरतमंदों को सहायता पहुंचाई जा सके।
इस अवसर पर आशी नेगी, आशिमा अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, प्रियंका तायल, अंजली पाई, किरण बिष्ट, पायल गोयल, भूमि नेगी, लक्ष्मी नेगी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।
More Stories
30 अप्रैल तक UCC में शादी को कराना होगा अनिवार्य
Uttrakhand Board Result -पढ़े इस बार कई छात्र ने किस जिले में मारी बाजी
इस युवा नेता को मिला “इंस्पायरिंग लीडर्स ऑफ हरिद्वार” अवार्ड