January 14, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

No debate will be organised without permission in Nikay chunav

बिना लिखित परमिशन के नही हो पाएगी चुनावी डिबेट

हरिद्वार। निकाय चुनाव में की जा रही चुनावी बहस पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है।

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद इस तरह की डिबेट के लिए  लिखित स्वीकृति को अनिवार्य बना दिया गया है।

सोमवार को जारी प्रेस रिलीज में प्रशासन ने अचार सहिंता के दौरान किसी भी प्रकार से व्यक्तियों के एकत्र करने/भीड़/डिबेट आदि कार्यक्रम हेतु सम्बन्धित क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफीसर्स की लिखित अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया है।

रिटर्निग ऑफीसर्स की लिखित स्वीकृति न लिए जाने पर सम्बन्धित व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर सकते हैं।

रिलीज में अपील की गई है कि सभी पोर्टल्स/चैनल्स/समाचार पत्र संचालको से अपेक्षा की जाती है कि किसी भी प्रकार से फैक न्यूज़/पैड न्यूज का हिस्सा न बने।

About The Author