Senior journalist Brijendra Harsh meet Acharya Balkrshan
हरिद्वार। हरिद्वार के वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यसेवी ब्रिजेन्द्र “हर्ष” की दो काव्य कृतियों ( प्रवाह माधुरी एवं गीत गंधा ) का पुनर्विमोचन आज पतंजलि योग पीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने अपने कार्यालय में किया ।
“हर्ष” ने आचार्य जी का आशीर्वाद प्राप्त कर उनका आभार व्यक्त किया।
आचार्य बाल कृष्ण ने साहित्यकार ब्रिजेन्द्र “हर्ष” को पुस्तक लेखन के लिए बधाई दी तथा शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत भी किया।
More Stories
कॉरिडोर के बाद काँग्रेस का भाजपा पर “लीज की जमीन” का हमला
सेवा – कुष्ठ रोगियों में भोजन वितरित कर कमाया पूण्य लाभ
हरिद्वार नगर निगम की सबसे हॉट सीट बनी वार्ड नम्बर 19