हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने देर रात के चौकियों के प्रभारियों के कार्यक्षेत्र मर बदलाव किया है।
हर की पौड़ी इंचार्ज संजीव चौहान को मंगलौर कोतवाली की बाजार चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
यह भी पढ़े – विदेश में बैठकर ठगी करने वाले को मदद करता था हरिद्वार का बंदा
जबकि वहां से प्रदीप राठौर को हर की पौड़ी चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।

19 उप निरीक्षकों के तबादलों में ज्वालापुर चौक बाजार चौकी से आशीष नेगी को सप्त ऋषि भेजा गया है। जबकि देवेंद्र तोमर को नारसन चौकी से आशीष नेगी की जगह इंचार्ज बनाया गया है।
शैलेन्द्र ममगई को सप्त ऋषि से झबरेड़ा की लखनौता चौकी प्रभारी बनाया गया है। जबकि यहां प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे नीरज को मंगलौर कोतवाली भेजा गया है।
सुनील रमोला को रानीपुर कोतवाली से सोत ए चौकी का प्रभारी बनाया गया है जबकि आनद मेहरा को वहाँ से हटा कर मायापुर चौकी का ओरभरी बनाया गया है।
मायापुर में चौकी प्रभारी का जिम्मा संभाल रहे देवेंद्र पाल को रानीपुर कोतवाली भेजा गया है।
उप निरीक्षक ध्वज्वीर को पुलिस लाइन से नारसन चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।
उप निरीक्षक अर्जुन को सिडकुल चौकी से हटा कर मंगलौर कोतवाली भेजा गया है जबकि वहाँ से अंशुल अग्रवाल को सिडकुल चौकी का जिम्मा दिया गया है।
उप निरीक्षक सुधांशु कौशिक को फेरुपुर चौकी भेजा गया है जबकि वहां से नवीन चौहान को लक्सर को चौक बाजार चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
इसके अलावा प्रदीप को ज्वालापुर कोतवाली से शहर कोतवाली जबकि अमित नौटियाल को रानीयर से कनखल और राजेश कुमार को बहादराबाद से रुड़की भेजा गया है।
More Stories
18 नए ड्रग्स इंस्पेक्टरों की हुई तैनाती, हरिद्वार को मिले 2
Khanpur Sidcul- चैंपियन और उमेश फिर आमने-सामने
Haridwar Property – हरिद्वार रुड़की के इस इलाके में प्रॉपर्टी लेने से पहले यह खबर जरूर पढ़ें