Blood donation camp organized at Prachin Avadhoot Mandal ashram
हरिद्वार। प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में लोकप्रिये सांस त्रिवेंद्र सिंह रावत रहे।
खास खबर – खिलाड़ियों को मिलेंगे 2000 रुपए महीने, करना होगा ये टेस्ट पास
गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर अवधूत मंडल आश्रम मर दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुवात की गई। जिसमें वरक्षारोपन के साथ साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।
विशिष्ठ अतिथि विधायक हरिद्वार मदन कौशिक विधायक रानीपुर आदेश चौहान रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता
स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज में कार्य सम्पन्न हुआ।
हरजीत सिंह ने बताया कि रक़्त दान करने से आप किसी एक व्यक्ति की जान बचा सकते है इसलिए जीवन में रक़्तदान ज़रूर करे। हरजीत सिंह में बताया कि अभी तक 98 यूनिट ब्लड लगभग डॉनेट किया जा चुका है।
प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन,शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम में महामंडलेश्वर प्रभोदानंद महामंडलेश्वर लालितानन्द, साध्वी आराध्या, साध्वी गंगादास, प्रेमदास, ऋषिकेश से अनिता ममगई हरिद्वार के पूर्व मेयर मनोज गर्ग भाजपा ज़िला अध्यक्ष संदीप गोयल ज़िला महामंत्री आशु चौधरी, युवा नेता मोहित कौशिक,विमल कुमार आदि व्यक्ति मोज़ूद रहे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा के ज़िला अध्यक्ष संदीप गोयल, ज़िला महामंत्री आशु चौधरी और साथ में प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा योगेश चौहान और सुबोध राकेश , प्रमोद शर्मा, जय भगवान, निषाकान्त शुक्ला,संजीव चौधरी,गौरव भाटिया,अतुल चौहान,तरुण चौहान, राजेश शर्मा महंत प्रमोदानंद, सुमित मिगलानी , जगदीश लाल पाहवा
मनोज गर्ग उपस्थित रहे।
More Stories
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा जनसैलाब
धर्म संसद हुई रद्द अब यति करेंगे पैदल यात्रा