ओलिविया के छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने बांधा समा
हरिद्वार- ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल में 77वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीप्ति यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए छात्रों द्वारा मुख्य अतिथि और शिक्षकों को तिलक लगाकर स्वागत किया ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीप्ति यादव और प्रधानाचार्य कुरियन एंटोनी ने ध्वजारोहण किया जिसके बाद ध्वज को सलामी देकर राष्ट्रीय गान गाया गया मुख्य अतिथि दीप्ति यादव ने छात्रों और शिक्षकों को देश की एकता और अखंडता की शपथ भी दिलाई वैष्णवी के स्वागत गीत से शुरू हुए कार्यक्रम में नेहा, वल्लवी, जानवी, अक्षरा, दिव्यांश और प्रिया ने देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति से आगंतुकों का मन मोह लिया छात्र-छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दीप्ति यादव ने कहा कि आज हरिद्वार में ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल का नाम शिक्षा की गुणवत्ता के आधार पर अच्छे स्कूलों में शुमार होता है उन्होंने छात्र छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ते हुए स्कूल का नाम रोशन करने की सलाह दी स्कूल के प्रधानाचार्य कुरियन एंटनी ने कहा कि आजादी का यह दिन पूरा देश हर्षोल्लास से मना रहा है उन्होंने छात्र-छात्राओं से शहीदों के अनुरूप देश के निर्माण में अपना सहयोग करने की अपील की, कार्यक्रम का संचालन स्तुति छाबड़ा ने किया, सूची सैनी ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल के तपस्या तनेजा, मोहित नेगी, वरुण शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया,


More Stories
Haridwar Kumbh 2027 आश्रम परिषद के गठन पर मंडराए संकट के बादल
Kumbh 2027 आश्रम परिषद के गठन को बड़ा झटका, दो बड़े संतों पर कार्यवाही
Chandi Devi मंदिर की ट्रस्टी गीतांजलि ने आरोपों को बताया निराधार