STF arrested two accused with alcoholic medicine
STF और हरिद्वार पुलिस की नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही, पकड़ा नशीली दवाइयों का जखीरा
02 नशा तस्कर दबोचे, सप्लायर की तलाश जारी
3840 TRAADOL कैप्सूल, 54600 ALPRAZOLAM टेबलेट, कुल 100 शीशी CODEINE SYRUP, घटना में प्रयुक्त दो स्कूटी बरामद
खास खबर एक महान पता चलेगा मदरसों की हकीकत, जांच शुरू
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में STF व
हरिद्वार पुलिस स्कूटी से नशीली दवाइयों की तस्करी करते हुए बोंगला तिराहे के पास से 02 अभियुक्तों को 3840
ट्रामाडोल कैप्सूल, 54600 एलप्परा जोलम टेबलेट, कुल 100 सीसी कोडाइन सिरप व 02 स्कूटी के साथ दबोचा गया।
जिनके द्वारा सुशांत मेहता द्वारा यह दवाइयां सप्लाई किया जाना बताया गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- मनीष सिह पुत्र जयपाल सिह निवासी ग्राम सीतापुर कोतवाली जिला हरिद्वार
2- सिद्दान्त सिह पुत्र स्व0 शिवकुमार सिह निवासी म0न0 484 विकास कालोनी रानीपुर मोड थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार
बरामदगी
1- 3840 TRAADOL कैप्सूल
2- 54600 ALPRAZOLAM टेबलेट
3- 100 शीशी CODEINE SYRUP
4- घटना में प्रयुक्त 02 स्कूटी
More Stories
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा जनसैलाब
कोटद्वार के युवाओं के लिए खुशखबरी, 29 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला