नशे पर करारी चोट करेगी हरिद्वार पुलिस की यह नई मुहिम
हरिद्वार-नशे के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने एक अलग पहल की है.
एसएसपी हरिद्वार ने नशे को जड़ से खत्म करने के लिए इस पहल की शुरुआत की है.
यह भी पढ़ें- हरिद्वार एसएसपी का सिंघम स्टाइल क्राइम पर कंट्रोल करने की नई पहल
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 15 दिन के लिए शुरू की गई इस मुहिम में हरिद्वार जिले के थाने 1-1 गांव को गोद लेंगे.गां
जिसमें न केवल युवाओं की काउंसलिंग की जाएगी बल्कि हर शनिवार को गांव में चौपाल भी लगाई जाएगी.
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को धरातल पर सार्थक बनाने जाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा नित प्रयास किए जा रहे हैं.
इस नई मुहिम के मैं हरिद्वार को नशा मुक्त किए जाने हेतु प्रत्येक थाना पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र का एक गांव/मोहल्ला गोद लिया जाएगा.
जहा नशे की ज्यादा शिकायत है जिसमें नशे का कारोबार कर रहे अपराधियों पर जहां एक ओर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
इन कामों में नशे की गिरफ्त में आए युवाओं की काउंसलिंग की जाएगी.
हरशनिवार शाम 4:00 से 7:00 बजे तक इन गांव या मोहल्ले में किसी सार्वजनिक स्थल पर चौपाल भी लगाई जाएगी.
जिसमें जनता से इस मुहिम के लिए रायशुमारी की जाएगी.
प्रयोग के तौर पर शुरू हो रहा यह पायलट प्रोजेक्ट शुरुआत में 15 दिनों तक चलेगा।
More Stories
Haridwar stampede – चंडी देवी का पैदल रास्ता होगा वन वे!
मनसा देवी मंदिर और चंडी देवी मंदिर में होगी व्यवस्थाओं को लेकरअहम बैठक
Kanvad Mela – सकुशल संपन्न होने DM Haridwar और SSP हुए सम्मानित