Haridwar- हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल की एक एलईडी बल्ब बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग।
सिडकुल के सेक्टर 6 A के प्लाट नम्बर 94 में स्थित है शक्ति इंडस्ट्रीज ।
यह भी पढ़े- बाबा रामदेव की कंपनी को उत्तराखंड सरकार ने 15 दिन का दिया गया टाइम
आग लगने के बाद फैक्ट्री कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई । देखते ही देखते फैक्ट्री मैं अंदर से लेकर बाहर तक धुआं फैल गया और आग ने विकराल रूप ले लिया।
इस दौरान कर्मचारियों ने दमकल विभाग को दी सूचना। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की कई गाड़ियां कर रही आग बुझाने का प्रयास।
शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग लगने का कारण जांच में जुटी दमकल विभाग।


More Stories
Haridwar News अब इन दो मजारों पर जल्द होगी बुल्डोजर कार्यवाही!
हरिद्वार कुंभ 2027 व्यापारियों ने किया अखाड़ा परिषद अध्यक्ष का सम्मान
ARTO Haridwar स्लीपर बसों पर बड़ी कार्रवाई: 10 बसें सीज़, 50 से अधिक का चालान