Haridwar – हरिद्वार के रिहायसी इलाको में जंगली जानवरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है.
हाथी और मगरमच्छ के बाद बुधवार की देर रात कोबरा साँप घर में निकलने से हड़कंप मच गया.
एक तोकोबरा ऊपर से उसके तेवरों ने परिवार वालो केहोष उड़ा दिए.
हरिद्वार के मिस्सरपुर में एक घर में कोबरा सांप घुस आया।
करीब 4 फुट लंबे कोबरा को देखते ही घर में मोजूद लोगों के होश उड़ गए।
आनन फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की क्यूआरटी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बेड के नीचे छिपे कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा।
गौरतलब है की बरसात के सीजन में सांपो के निकलने की घटनाएं बढ़ गई हैं।
ऐसे में क्यूआरटी टीम को आयदिन सांप मिलने की सूचना पर दौड़ना पड़ रहा है।


More Stories
Haridwar Kumbh 2027 आश्रम परिषद के गठन पर मंडराए संकट के बादल
Kumbh 2027 आश्रम परिषद के गठन को बड़ा झटका, दो बड़े संतों पर कार्यवाही
Chandi Devi मंदिर की ट्रस्टी गीतांजलि ने आरोपों को बताया निराधार