young man drowned while bathing in ganga in Haridwar.
Haridwar Ganga में नहाते समय हुआ बड़ा हादसा, नहाते हुए दो युवक पानी में डूबे।
एक युवक को स्थानीय महिला ने बचाया, दूसरा गहरे बहाव में हुआ लापता।
मामला हरिद्वार के बैरागी कैम्प के पास का है जहाँ दिन में दो युवक गंगा नदी में नहा रहे थे।
गहराई का अनुमान न लग पाने के कारण युवक गहरे पानी मे चले गए।
एक युवक को स्थानीय महिला द्वारा किनारे पर खींच लिया गया परन्तु दूसरा युवक नदी में डूब गया।
इस घटना की जानकारी CCR हरिद्वार द्वारा SDRF को दी गयी,
जिस पर ढालवाला से का0 किशोर कुमार के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF की पानी के अंदर काफी देर सर्चिंग करने के पश्चात उक्त युवक का शव ढूंढ निकाला।
जिसे टीम द्वारा किनारे पर निकालकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।
मृतक की पहचान जय मिश्रा 18 वर्ष, जगजीतपुर हरिद्वार के ररूप में कई गई।


More Stories
Amit Shah के हरिद्वार दौरे पर यातायात प्लान में रहेगा बदलाव
Tulsi Manas Mandir स्वामी अर्जुन पूरी पंचतत्व में विलीन, संतों ने किया नमन
Makar Sankranti – उत्तरैणी कौथिग में पहाड़ी गीतों पर जमकर थिरके लोग