Social worker Kamal help blind men’s group at Har ki Paudi
हरिद्वार- समाज सेवा का भाव अगर आपके मन में है तो आप समाज के लिए सकारात्मक करने का प्रयास करते रहते हैं
ऐसी ही कुछ कोशिश लिए समाजसेवी कमल खड़का भी नजर आते हैं
खास खबर- G20 सबमिट के लिए उत्तराखंड में हो रही तैयारियां
सोमवार की शाम गंगा आरती देखने आए नेत्रहीन परिवार जब खाने की तलाश में था तो उनके लिए देवदूत बनने का काम कमल खड़का ने किया
आंखों से ना देख पाने की वजह से यह लोग बमुश्किल घाट पर खाने की दुकान का पता कर रहे थे.
इसी बीच इस परिवार की मुलाकात समाजसेवी कमल खड़का से हुई.
गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने ना केवल इन लोगों की मदद की बल्कि भविष्य में किसी भी तरह के सहयोग का भी इन्हें आश्वासन दिया.
कमल खड़का ने बताया कि पिछले कई सालों से समाजसेवा का कार्य कर रहे हैं जनकल्याण व धर्मार्थ के कार्य करने से मन में अलग प्रकार का सकून मिलता है
शाम आरती के समय कुछ नेत्रहीन लोग चाय व खाने का पता कर रहे थे तो उनकी नजर उन परिवार वालो पर पड़ी जो आँखों से देख नही पा रहे
फिर उन्होंने उन सभी लोगो को खाना भी खिलाया व चाय पिलाई कमल खड़का ने कहा कि नेत्रहीन लोगो की सेवा व निरन्तर करते हैं
समाज के प्रति ऐसे लोगों की मदद सभी लोग को करनी चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित होकर
More Stories
IPS Lokeshwar Singh अब UN के इस संगठन में देंगे अपनी सेवाएं
Cough Syrup – राजस्थान-मध्यप्रदेश में बच्चों की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, एडवाइजरी लागू
Juna Akhada- पवित्र छड़ी यात्रा पहुंची दक्षेश्वर महादेव मंदिर