February 24, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Kunti Naman Pharmacy got best pharmacy college award

Kunti Naman हरिद्वार का बेस्ट फार्मेसी कॉलेज, मिला सम्मान

Kunti Naman Pharmacy got best pharmacy college award in Education Excellence Award function Dehradun.

देहरादून। निजी मीडिया संस्थान द्वारा आयोजित Education Excellence Award में कुंती नमन को भी सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें – नहीं रहे IPS Kewal khurana, इन वजह से आयेंगे सबको याद 

Kunti Naman Pharmacy college को  बेस्ट फार्मेसी कॉलेज इन हरिद्वार का अवार्ड प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें – मंत्री अग्रवाल के साथ ये नेता भी हो रहे ट्रोल, क्या होगा एक्शन?

यह अवार्ड उत्तराखंड सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दिया।

फार्मेसी कॉलेज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पारस सैनी ने अवार्ड प्राप्त किया।

पारस सैनी ने कहा कि हम आगामी वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में और भी अच्छे कार्य करेंगे।

हमारा लक्ष्य हरिद्वार के सभी बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है कुंती नमन कॉलेज विगत 20 वर्षों से छात्राओं को निशुल्क ट्रांसपोर्ट सुविधा प्रदान कर रहा है आगे भी समाज हित मैं कार्य करते रहेंगे इसके लिए हम संकल्पित हैं।

About The Author