IAS Mayur Dixit जिले में अवैध बिजली कनेक्शन को लेकर डीएम साहब का गुस्सा सातवें आसमान पर
15 दिन में सभी अवैध बिजली कनेक्शन को काटने के आदेश upcl को दिए है।
जिला अधिकारी ने 15 दिनों में गिशन मोड में कार्य कर समस्त अवैध/असुरक्षित विद्युत कनेक्शययहनों को हटवाने को कहा है।
इसके अलावा अवैध विद्युत कनेक्शनों देने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध भी डीएम ने कार्यवाही के आदेश दिए है।
यह भी पढ़ें – हरिद्वार के पहले वाले सभी डीएम से बहुत अलग है IAS Mayur Dixit
भी 15 दिन में कार्य पूरा न होने पर अभियंताओं का वेतन रोके जाने के आदेश भी जारी कर दिया गया है।
हरिद्वार। जिलाधिकारी IAS Mayur Dixit ने अपने निरीक्षण कई अवैध रूप से अतिक्रमण कर बने निर्माण पर अवैध विद्युत कनेक्शन ले रखा है, जिससे किसी बडी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
जिलाधिकारी ने किसी बडी दुर्घटना की संभावना के दृष्टिगत जनपद के सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया है कि 15 दिनों में मिशन मोड में कार्य कर समस्त अवैध विद्युत कनेक्शनों को हटवाया जाय।
 साथ ही उन कर्मचारियों को चिन्हित कर जिनके द्वारा ये कनेक्शन दिए गए है, उन पर कठोर कार्यवाही की जाय।
साथ ही उन कर्मचारियों को चिन्हित कर जिनके द्वारा ये कनेक्शन दिए गए है, उन पर कठोर कार्यवाही की जाय।
जिलाधिकारी ने आदेश दिए कि मिशन मोड में कार्य होने पर रिपोर्ट तथा प्रमाण पत्र दिए जाने पर ही सभी अधिशासी अभियंताओं (यूपीसीएल) का अगस्त माह का वेत्तन आहरित किया जाएगा

 
 
 
 
 

 
                                         
                                         
                                         
                                        
More Stories
Red Run Marathon उत्तराखंड की बेटी ने नागालैंड में रचा इतिहास
तीन दिन रहेगी हरिद्वार में उत्तराखंड जयंती उत्सव की धूम
पहल -महिलाओं के अधिक गहने पहनने पर लगी रोक