January 23, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Chardham yatra pilgrimages number figure cross 21 lacks

चारधाम यात्रा पर टूट रहे रिकॉर्ड,पढ़े किस धाम मे पहुंचे कितने यात्री

शुक्रवार को मिले आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड चारधाम यात्रा मेभक्तो की संख्या मेंलगातार बढ़ोतरी देखि जा रही है.

बद्री केदार मंदिर समिति की और से जारी आंकड़ों के अनुसार चारधाम में अब तक 21 लाख से  भी अधिक यात्री पहुँच चुके है.

दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या
1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 17 जून शाम तक 755158

•आज शाम चार बजे तक बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु-9766

2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 17 जून शायं तक
(हेलीकॉप्टर से 73412 तीर्थयात्री भी शामिल)

•शाम चार बजे तक केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालु -8598
3-श्री गंगोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 17 जून तक 384194

•शाम 4 बजे तक दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु- 5655

4-श्री यमुनोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 17 जून तक 292916

• आज शायं 4 बजे तक दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु- 3126

• 17 जून शाम तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 1481113

• 17 जून शायंकाल तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 677110

•17 जून शायंकाल तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 2158223
( इक्कीस लाख अठावन हजार दो सौ तेईस )

• श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 17 जून तक – 105364

• चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/ पुलिस- प्रशासन/ आपदा प्रबंधन / गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के सहयोग से जारी किये जा रहे है।

About The Author