रुद्रप्रयाग. केदारनाथ धाम में रविवार को हेलीकॉप्टर से एक बड़ा हादसा हो गया
यूकाडा के अकाउंटेंट अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई
बताया जा रहा है कि अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड का निरीक्षण करने वहां पहुंचे थे
घटना को लेकर वहां लोगों में काफी रोष व्याप्त है घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है
More Stories
Chandi Devi Mandir एक माह 17 दिन में 42 लाख हुए जमा
स्वामी प्रणवानंद बने स्वामी राजेंद्रानंद के उत्तराधिकारी
Teerth Seva Nyas के शिविर में जुटे देश के कई राज्यों के प्रशिक्षु