There is very dangerous conspiracy against the Constitution – Rajiv
Haridwar। संविधान के खिलाफ सरकार बहुत ही खतरनाक षड्यंत्र रच रही यह कहना है हरिद्वार ग्रामीण के काँग्रेस जिला अध्यक्ष राजीवचौधरी का!
राजीव श्यामपुर क्षेत्र में बाबा साहब कर जन्मदिवस पर आयोजित गोष्टी को संबोधित करते हुए यह बात कही।
यह भी पढ़े- अभी शांत नही हुआ चैम्पियन-उमेश विवाद, अब इस मुद्दे पर सुलग रही चिंगारी
दरअसल जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के ग्राम श्यामपुर के एक गोष्ठी का आयोजन किया था।
जिसमे सबसे पहले अंबेडकर पार्क में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात अपने विचार व्यक्त किए गए।

गोष्टी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा की आज भारतवर्ष के अंदर जो सर्व समाज को समानता का अधिकार मिला है।
यह केवल और केवल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के संविधान की वजह से मिला है ।
लेकिन आज संविधान के खिलाफ सरकार बहुत ही खतरनाक षड्यंत्र रच रही है।

शोषित दबे कुचले वर्गों के लिए जो आरक्षण की व्यवस्था बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने अपनी संविधान के माध्यम से की उन पब्लिक सेक्टर की संस्थाओं को आज की नरेंद्र मोदी सरकार प्राइवेट करके धीरे-धीरे आरक्षण को समाप्त करने पर लगी हुई है।
उस समय जिस तरीके से शोषित समाज को ऊपर उठाने के लिए बाबा साहब ने संघर्ष किया था वह समय दोबारा आ गया है।
हम सबको एकजुट होकर संविधान की रक्षा करनी है अमीर गरीब के बीच बढ़ती खाई को रोकना है यह केवल और केवल संविधान की ताकत से हो सकता है।
नासिर गोड़ ने कहा हम सबको बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलना है तथा मिलजुल कर मनुवादी सोचवाली इस भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष करना है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष सेमवल, जयप्रकाश तोपल, समिति के अध्यक्ष शिवम कुमार,विनीत कुमार, शुभम कुमार,नीशु, सुरेंद्र सिंह,विजय सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, नरेंद्र, डालचंद सिंह,सोनीस अवनीश, सोयब अली, नूर अली आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे
More Stories
Blinkit – ऑनलाइन स्टोर पर छापेमारी में मिली खामियां
18 नए ड्रग्स इंस्पेक्टरों की हुई तैनाती, हरिद्वार को मिले 2
Khanpur Sidcul- चैंपियन और उमेश फिर आमने-सामने