April 4, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Khanpur Sidcule - another controversy begin between champion and umesh Kumar

Khanpur Sidcul- चैंपियन और उमेश फिर आमने-सामने

हरिद्वार। चैंपियन ओर विधायक उमेश कुमार एक बार फिर एक दूसरे के आमने सामने आते हुए दिखाई दे रहे है।

इस बार खानपुर विधानसभा में सिडकुल को लाये जाने को लेकर दोनों के बीच नया विवाद बढ़ सकता है।

यह भी पढ़े – क्या थी उमेश कुमार और चैंपियन की पुरानी रंजिश जो प्रणव ने कर दी फायरिंग

दरअसल खानपुर के मौजूद विधायक उमेश कुमार विधानसभा में सिडकुल को लाये जाने का श्रेय ले रहे थे और सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रहे है।

 

Khanpur Sidcule - another controversy begin between champion and umesh Kumar
Champion का सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया लेटर

लेकिन गुरुवार को पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश डाल कर उनके इस श्रेय पर सवाल खड़ा करते हुए नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है।

उन्होंने अपनी पोस्ट में 2017 में त्रिवेंद्र सिंह रावत के समय मे यहाँ सिडकुल दिए जाने का प्रस्ताव देने की बात कही।

उन्होंने अपने वीडियो पोस्ट में जल्द ही मुख्यमंत्री का क्षेत्र में सम्मान कार्यक्रम आयोजित कराने का भी दावा किया है।

हालांकि खानपुर विधायक उमेश कुमार का इस संबंध में कोई जवाब नही आया।

उन्होंने पुनः सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सिडकुल को खानपुर में ही बनाये जाने की बात कही है।

अगर उनकी ओर से भी इस संबंध में कोई पोस्ट आती है तो नया विवाद खड़ा होना तय है।

फिलहाल जानिए प्रणव सिंह चैंपियन ने क्या कहा आपने समर्थकों से…..

मित्रों
क्योंकि हमारे द्वारा 6 वर्ष के कठिन संघर्षों से खानपुर में SIDCUL की स्थापना के अथक प्रयास किए गए , बहुत से प्रभावशाली व्यक्ति , नेतागण द्वारा अवरोध उत्पन्न कर उक्त योजना को “बाढ़ प्रभावित क्षेत्र” घोषित करवा कर , रोकने की कुचेष्ठा की गई जिनसे हम लड़े और हार नहीं मानी! तीन तीन बार सर्वे करवाए गए , IIT रुड़की के वैज्ञानिकों द्वारा स्वयं भेंट कर उचित तथ्यों को पेश कर सही रिपोर्ट भिजवाई
तब जाकर 7 / 01 / 2022 को खानपुर में सिडकुल का शासनादेश जारी करवाया गयाअपने क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के भविष्य को सुधारने हेतु पुख्ता प्रयास किए
लेकिन वो व्यक्ति जिसने इस योजना हेतु कुछ भी न कर , सिर्फ झूठा श्रेय लेने का कार्य लोगों को धोखा देकर किया जाए , यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सच सामने रखा जाएगा

 

About The Author