लड़की छेड़ने का जुनून तो देखो, खुद बना दिया लड़की पकड़ा गया तो तो हुई जमकर धुलाई
बिजनौर- लड़कियों को छेड़ने के फितूर एक युवक पर हावी हुआ कि उसने अपने को लड़की का रूप दे डाला।
दरअसल युवक ने लड़कियों को छेड़ने के लिए लड़कियों के कपड़े पहने ओर लड़कियों के स्कूल में घुस गया।
साथी छात्रों ने जब पहचाना तो उसकी कर दी जमकर धुलाई।
बुर्का पहनकर व लड़कियों के ड्रेस में एक मनचला युवक स्कूल में जा घुसा और लड़कियों से छेड़छाड़ करने लगा शक होने पर कॉलेज के लड़कों ने उसको पहचान लिया।
पकड़कर जमकर पिटाई की पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की जा रही है।
नजीबाबाद के मोहल्ला पठानपुरा निवासी सुहेल बुर्का पहनकर एनआईटी कॉलेज में जा घुसा।
इतना ही नहीं सोहेल ने लड़कियों की ड्रेस भी पहन रखी थी सोहेल के हाव भाव से कॉलेज के छात्रों ने उसको पहचान लिया।
बातचीत के दौरान बुर्के में छात्रों को लड़का होने का शक हुआ तभी छात्रों ने नकाब उतार दिया।
कॉलेज के छात्रों ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया फिलहाल आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है
एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।
More Stories
Durgs Inspector Anita Bharti – औचक निरीक्षण में इस कंपनी पर गिरी गाज
Uttrakhand Police मुर्गी फार्म में चल रही MDMA ड्रग्स फैक्टरी का भंडाफोड़
Uttrakhand STF – इन बड़े ब्रांड की नकली दवा बनाते थे ये लोग