January 22, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Haridwar police identity 7 drugs accused for strict action

नशे के इन 7 सौदागरों की जप्त होगी संपत्ति!

गैंगस्टर के बाद अब नशा माफियाओं की अवैध सम्पत्ति है हरिद्वार पुलिस के रडार पर

07 अभियुक्तों की जहरीले नशे को बेचकर खड़ी की गई आलीशान इमारतें, प्लॉट ,गाड़ियों एवं बैंक खातों आदि की जब्तीकरण की हुई बड़ी कार्यवाही

2 करोड़ 36 लाख के करीब सम्पत्ति आयी कार्यवाही की जद में

खास खबर मिशन ड्रग फ्री देवभूमि से मिलेगी नशे से मुक्ति!

SAFEMA नई दिल्ली को भेजी गई रिपोर्ट
Smugglers And Foreign Exchange Manipulators (Forfeiture of Property) Act 1976

Haridwar police identity 7 drugs accused for strict action युवाओं के नसों में जहर घोलकर बनाई गई ऊंची इमारतों का कद, धरातल पर करने की है तैयारी

मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत मादक पदार्थ की तस्करी कर चल-अचल सम्पत्ति जोड़ रहे NDPS ACT के अभियुक्तों एवं उनके द्वारा इस काले गोरख धंधे से

अर्जित सम्पत्ति की जांच हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक 07 नशा माफियाओं को चिन्हित किया गया है।

इस दौरान N.D.P.S. एक्ट की धारा 68(F) के अन्तर्गत चिन्हित 07 अभियुक्तों द्वारा युवाओं को नशा बेचकर जोड़ी गई करीब 02 करोड़ 35 लाख 83 हजार की सम्पत्ति को फ्रीज करने के लिये सम्बन्धित विभागों (तहसील, रजिस्ट्रार कार्यालय आदि) को पत्र प्रेषित किया गया। अभियुक्तों के मकान की कीमतों का मूल्यांकन/ निर्धारण लोक निर्माण विभाग(PWD) से कराया गया।

उपरोक्त नशा माफियों/ तस्करों की सम्पत्ति जब्तीकरण की रिपोर्ट एडिश्नल डायरेक्टर SAFEMA न्यू दिल्ली को सूचनार्थ प्रेषित की जा रही है ।

धारा 68(F) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत जब्त की गयी अभियुक्तों की सम्पत्तियों का विवरण-

1- सत्तार पुत्र असगर निवासी मौहल्ला कस्साबान ज्वालापुर

सम्पत्ति -* 73 लाख रुपए (जमीन – 55 लाख, वाहन – 18 लाख)

2- गंगेश पत्नी स्व0 मोहन लाल निवासी मौहल्ला पीठ बाजार ज्वालापुर

सम्पत्ति- 50 लाख रुपए (जमीन – 21 लाख, मकान- 15 लाख, वाहन – 6 लाख, बैंक खाता- 8 लाख)

3- कुलदीप पुत्र रामपाल निवासी सलेमपुर महदूद थाना सिड़कुल

सम्पत्ति- 27 लाख 60 हजार रुपए (जमीन – 14 लाख, मकान- 12 लाख, वाहन – 60 हजार, बैंक खाता- 1 लाख)

4-  मौहम्मद अफजल पुत्र मौ0 जिशान निवासी ग्राम टौली थाना बेहट जनपद सहारनपुर उ.प्र.

सम्पत्ति- 3 लाख रुपए (वाहन – 40 हजार, बैंक खाता – 2 लाख 60 हजार)

5-  तनवीर पुत्र खलील निवासी टाण्डा भनेड़ा कोतवाली मंगलौर

सम्पत्ति- 27 लाख 33 हजार रुपए (मकान- 27 लाख 33 हजार)

6- आलिम पुत्र खलील निवासी टाण्डा भनेड़ा कोतवाली मंगलौर

सम्पत्ति- 8 लाख 90 हजार रुपए (जमीन – 5 लाख 50 हजार, दुकान – 3 लाख 40 हजार)

7- मुर्करण पुत्र अय्युब निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर

सम्पत्ति- 46 लाख रुपए (पुस्तैनी जमीन पर बना मकान – 46 लाख)

About The Author