Cbi cought red handed Assistant engineer for taking bribe
देहरादून। सीबीआई ने एक लाख की रिश्वत लेते हुए सीपीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता को गिरफ्तार किया।
आरोपी अभियंता ने सीमाद्वारपर निर्माण को कराने के लिए साढ़े पांच लाख की रिश्वत मांगी थी।
खास खबर हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा ने खर्च किए सबसे अधिक रुपए
सीबीआई को अभियंता के पास से करीब बीस लाख नकद और कई दस्तावेज मिले है। जिनकी जांच की जा रही है।
सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर सहायक अभियंता, सीपीडब्ल्यूडी, देहरादून के विरुद्ध मामला दर्ज किया जिसमे आरोपी पर शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगने का आरोप था।
शिकायतकर्ता को सीमाद्वार, देहरादून में आवासीय कॉलोनी के निर्माण कार्य को निर्बाध रूप से जारी रखने की अनुमति देने के लिए आरोपी ने उससे 5.50 लाख रु. की रिश्वत मांगने का आरोप है।
सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी को आंशिक भुगतान के रूप में शिकायतकर्ता से 1,00,000/- रु. लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
सीबीआई ने आरोपी के परिसर की तलाशी ली एवं आरोपी के आवासीय परिसर से 20,49,500/- रु. (लगभग) की नकद राशि बरामद की। कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज़ भी बरामद किये गये।
More Stories
Uttrakhand Drugs फर्जी फर्म के नाम पर चल रहा नकली दवाओं का धंधा
इंसाफ के लिए भटक रहा युवक, सदमे में परिवार
Durgs Inspector Anita Bharti – औचक निरीक्षण में इस कंपनी पर गिरी गाज