March 11, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Uttrakhand Patrkar Union orgnised Holi milan in Haridwar

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन का होली मिलन समारोह में दिखा पत्रकारों में उत्साह

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के होली मिलन समारोह में उमड़ा उत्साह, पत्रकारों को दी शुभकामनाएं

हरिद्वार। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई द्वारा स्थानीय होटल में आयोजित होली मिलन समारोह धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

समारोह में नगर के गणमान्य लोग, पत्रकार बंधु और समाजसेवी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर होली के रंगों के साथ गीत-संगीत, मनोरंजक कार्यक्रमों और स्नेह मिलन का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें – हरिद्वार में आशुतोष की ताजपोशी से मजबूत हुआ स्वामी गुट

कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने की। उन्होंने पत्रकारों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का त्यौहार जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करता है।

Uttrakhand Patrkar Union orgnised Holi milan in Haridwar उन्होंने कहा कि रंगों का यह पर्व आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है। समाज में प्रेम और शांति बनाए रखने के लिए ऐसे पर्वों को मिलजुल कर मनाना आवश्यक है।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम की मेयर किरण जैसल उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि होली का पर्व हमें सभी मतभेद भुलाकर प्रेम और एकता के रंग में रंगने का संदेश देता है। उन्होंने सभी से अपील की कि इस पर्व को सौहार्द और हर्षोल्लास के साथ मनाएं और समाज में आपसी भाईचारा बनाए रखें।

विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि होली का पर्व हमें नफरत और द्वेष की भावना को त्यागकर प्रेम और सद्भाव का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर हमें एक-दूसरे को गले लगाकर समाज में समरसता का भाव स्थापित करना चाहिए।

इस अवसर पर पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज को सच से रूबरू कराने का कार्य करते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

समारोह के अंत में सभी अतिथियों और पत्रकार बंधुओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। आयोजन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई, जिसमें प्रतिभागियों ने होली के पारंपरिक गीतों पर नृत्य कर समां बांध दिया।

इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गिरि ने किया और अंत में अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

वैद्य एमआर शर्मा,पंडित अधीर कौशिक,पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, रवि जैसल,अधिवक्ता भूपेंद्र चौहान,पंकज कौशिक,आनंद गोस्वामी,धीरज शर्मा,दीपक मौर्य,कुलदीप,रामेश्वर शर्मा,मनीष कुमार,आवेश अंसारी,प्रवीण पेगवाल,वासु देव राजपूत,मनीषा सूरी,रिजवान अहमद,रितेश तिवारी,विजय बंसल,महावीर नेगी,रविंद्र सिंह,रूपेश वालिया,प्रमोद गिरी,मुदित अग्रवाल,अश्वनी अरोड़ा,विकास चौहान,राजीव कुमार,विजय सुब्रह्मण्यम,शिवांग अग्रवाल,तनवीर अली, अमरीश कुमार,सुमेश खत्री,सचिन कुमार,आदि मौजूद रहे।

About The Author