हरिद्वार कुंभ 2027: अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज का व्यापार मंडल ने जताया आभार
हरिद्वार। आगामी हरिद्वार कुंभ आयोजन 2027 को सफल और सुव्यवस्थित बनाने के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए बुधवार को प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल और उसके पदाधिकारी उनसे मुलाकात करने पहुंचे।
व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने कहा कि कुंभ मेला विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि यह कुंभ न केवल सनातन की नजर में महत्वपूर्ण है बल्कि व्यापार की दृष्टि में भी खास है। उन्होंने कहा कि कुंभ के लिए सभी को एक होना होगा। उन्होंने कुंभ का विरोध करने वाले लोगों को अपनी एकजुटता से देना होगा
श्रीमहंत ने कहा कि 2027 का हरिद्वार कुंभ बहुत ही दिव्य और भव्य होगा।
ऐसे में नगर की व्यवस्थाओं, सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात प्रबंधन को लेकर संत समाज व प्रशासन के साथ समन्वय बेहद महत्वपूर्ण है।
उन्होंने बताया कि श्रीमहंत रविंद्रपुरी लगातार कुंभ की तैयारियों को बेहतर दिशा देने और आम श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष नेता विशाल गर्ग ने कहा कि महाराज श्री का कुंभ आयोजन के लिए योगदान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका प्रयास ही है कि आज कुंभ को लेकर हरिद्वार में।मेला प्रशासन तेजी से काम।कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस कुंभं का लाभ हरिद्वार के वासियों के साथ साथ उत्तराखंड को भी होगा।
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने श्रीमहंत रविंद्रपुरी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि संत समाज के मार्गदर्शन में व्यापारी वर्ग भी कुंभ के दौरान अपनी ओर से हर संभव सहयोग देगा, ताकि मेले की गरिमा और व्यवस्थाएं उच्च स्तर पर बनी रहें।
मुलाकात के दौरान व्यापार मंडल के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे और सभी ने मिलकर कुंभ मेला 2025 को ऐतिहासिक और सुव्यवस्थित बनाने का संकल्प दोहराया।
श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से मिलने वाले में प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग, प्रदेश सचिव मयंक मूर्ति भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार कश्यप, तहसील अध्यक्ष पंडित अधीर,
तहसील महामंत्री आदेश मारवाड़ी, जिला महामंत्री अश्वनी शर्मा, जिला महामंत्री संगठन योगेश भारद्वाज, शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा,शहर महामंत्री विमल सक्सेना, शहर कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता उपस्थित रहे।

More Stories
Bajrang Dal Haridwar शोभायात्रा पर हुए पथराव की उच्च स्तरीय जांच की मांग
Haridwar Nagar Nigam – पोल के झोल पर वसूली की हो रही तैयारी
Nagar Nigam Haridwar खुल गया “पोल” का झोल, सालों के राजस्व के नुकसान का जिम्मेदार कौन?