January 28, 2026

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Diwakar Bhatt passed away in his house Haridwar

Diwakar Bhatt – राज्य आंदोलन में हार न मानने वाला बीमारी से हारा

Diwakar Bhatt – उत्तराखंड का यह फील्ड मार्शल चिर निद्रा में हुआ लीन

लंबी बीमारी के बाद 79 साल की आयु में दुनिया को कहा अलविदा

पिछले काफी समय से देहरादून के एक अस्पताल में थे भर्ती, बुधवार 11 बजे खड़खड़ी में होगा अंतिम संस्कार

तरुण हिमालय स्थित आवास पर उनके समर्थकों और चाहने वालों का लगा तांता

Diwakar Bhatt passed away in his house Haridwar हरिद्वार। नहीं रहा उत्तराखंड का “फील्ड मार्शल” राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले यूकेडी नेता दिवाकर भट्ट

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और राज्य आंदोलनकारी दिवाकर भट्ट का निधन

79 साल के दिवाकर भट्ट ने तरुण हिमालय स्थित अपने आवास पर ली अंतिम सांस

काफी समय से बीमार चल रहे दिवाकर भट्ट देहरादून के एक अस्पताल में चल रहा था इलाज

राज्य आंदोलन के दौरान सक्रिय भूमिका निभाने वाले दिवाकर भट्ट को मिली थी “फील्ड मार्शल” की उपाधि

About The Author