November 23, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Allegations of illegal occupation of Rashtrbhakti ashram in Haripur kaln Dehradun

आश्रमों पर अवैध कब्जे का गढ़ बना हरिपुर कलां, बाहरी बदमाशों का खौफ

आश्रमों पर कब्जे का गढ़ बना हरिपुर कलां, पश्चिमी यूपी और हरियाणा का खौफ

ताजा मामला राष्ट्र भक्ति आश्रम का है, उत्तराखंड की महिला आइएएस के परिवार पर गंभीर आरोप

आश्रम में साध्वी पर जानलेवा हमला, सीसीटीवी की डीवीआर भी उखाड़ ले गए हमलावर

रायवाला पुलिस का जांच के बाद कार्यवाही का दावा

यह भी पढ़ें – सात समंदर पार भी नहीं बच रहे बदमाश, मित्र पुलिस की अपराधियों से कड़ी दुश्मनी

देहरादून। हरिद्वार देहरादून सीमा पर स्थित हरिपुर कलां इन दिनों अवैध कब्जा करने वाले का गढ़ बनाता ही जा रहा है।

आए दिन आश्रमों पर कब्जे को लेकर उठते विवाद इस बात की गवाह है।

Allegations of illegal occupation of Rashtrbhakti ashram in Haripur kaln Dehradun ताजा मामला राष्ट्र भक्ति आश्रम का है जहां रहने वाली साध्वी रेणुका ने मेरठ के कुछ लोगों पर उनके ऊपर कब्जे की नियत से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया।

हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आश्रम की साध्वी रेणुका ने यूपी से आए कुछ लोगों पर आश्रम पर जबरन कब्जा करने की कोशिश करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

देखिए साध्वी के गंभीर आरोप और मारपीट का वायरल वीडियो

यही नहीं साध्वी रेणुका ने एक महिला आईएएस अधिकारी पर भी इस मामले में हस्तक्षेप कर हमलावरों का साथ देने का गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर हो रहा यह हस्तक्षेप आश्रम के लिए खतरा बन गया है।

उन्होंने बताया कि बीती दोपहर अचानक कुछ लोग उनके आवास और आश्रम परिसर में ज़बरदस्ती घुस आए।

Allegations of illegal occupation of Rashtrbhakti ashram in Haripur kaln Dehradun इन लोगों ने न केवल उनसे और उनके परिवार के सदस्यों से मारपीट की बल्कि घर में रखी चीज़ों को नुकसान पहुंचाया, गाली-गलौज की और माहौल को डराने-धमकाने वाला बना दिया।

उन्होंने बताया कि यह समूह आश्रम की संपत्ति पर कब्जा जमाने की नीयत से आया था।

साध्वी ने यह भी आरोप लगाया कि हमलावर घटना के बाद आश्रम परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर तक निकाल कर ले गए, ताकि घटना के सबूत न बच सकें।

उन्होंने कहा कि धमकी और उत्पीड़न का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे आश्रम स्टाफ और परिवार के सदस्यों में भय का माहौल बना हुआ है।

घटना की जानकारी मिलते ही रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची और आश्रम परिसर का निरीक्षण किया।

कोतवाली रायवाला के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र खोलिया ने बताया कि साध्वी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कहा है कि घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की जाएगी।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि उपलब्ध साक्ष्यों और प्रारंभिक जांच के आधार पर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पूरे मामले में महिला आईएएस अधिकारी पर लगाए गए आरोपों की जांच को लेकर भी प्रशासनिक स्तर पर चर्चा तेज है।

इस विवाद ने हरिपुर कलां क्षेत्र की शांति भंग कर दी है और स्थानीय लोगों में भी चिंता का माहौल है। आश्रम प्रबंधन ने साफ किया है कि वह किसी भी दबाव में झुकने वाले नहीं हैं और न्याय की उम्मीद में पुलिस व प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं।

About The Author