March 1, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Haridwar Bjp-Political tussle intensifies in BJP in Haridwar

Haridwar Bjp- जिलाध्यक्ष को लेकर राजनीतिक खींचतान हुई तेज

Haridwar Bjp-Political tussle intensifies in BJP in Haridwar

हरिद्वार। मंडल अध्यक्ष के चुनाव के बाद अब भाजपा के अंदर जिलाध्यक्ष को लेकर कशमकश शुरू हो गई है।

हरिद्वार जिला अध्यक्ष को लेकर मदन गुट और स्वामी गुट में जोर आजमाइश अपने चरम पर है।

यह भी पढ़ें – बाबा रामदेव के खिलाफ दवा के इस नियम के उल्लंघन पर कोर्ट में दर्ज है 26 मामले,

इस समय जिलाध्यक्ष की रेस में दोनों गुटों के दावेदारों के साथ साथ करीब 14 लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की है।

इन सभी दावेदारों के बीच हरिद्वार जिलाध्यक्ष के लिए इस समय कुछ नाम तेजी से चल रहे है जिनमें मौजूदा जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, योगेश चोहान एवं रीता चमोली शामिल है।

https://24x7breakingpoint.com/world/in-dmr-act-26-case-registered-in-different-court-against-baba/
हरिद्वार भाजपा के मौजूदा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल

दरअसल आशुतोष शर्मा को स्वामी गुट और राजीव शर्मा का समर्थन मिल रहा है। तो रानीपुर विधायक फिलहाल किसी के भी समर्थन से दूरी बनाए हुए है।

उधर दूसरी तरफ मदन गुट के विकास तिवारी को त्रिवेंद्र सिंह रावत की सहमति मजबूत कर रही है। तो आदेश का 2027 का अपना गणित विकास के लिए फिट साबित हो रहा है।

हालांकि रानीपुर विधायक का अपना गणित आशुतोष को जहां कमजोर कर रहा है तो वहीं विकास की लाइन को भी मजबूत कर रहा है।

लेकिन सवाल यह है कि हरिद्वार में भाजपा के सबसे मजबूत ब्राह्मण चेहरे के होते हुए दूसरा ब्राह्मण चेहरा मजबूत हो ऐसा शायद राजनीति की पाठशाला में नहीं सिखाया जाता।

जिसका खामियाजा फिलहाल जिले में भाजपा के दो उभरते हुए चेहरों को भुगतना पड़ सकता है।

दोनों ही गुटों की मजबूत दावेदारी ने जिला अध्यक्ष की बिसात पर तीसरा विकल्प संगठन के सामने खड़ा कर दिया है।

जिसके तहत मौजूदा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल के कार्यकाल को एक मौका ओर दिया जा सकता है।

फिलहाल मार्च के पहले हफ्ते में वैसे तो तस्वीर साफ हो जाएगी लेकिन उसके बाद भी आज देहरादून में ही बैठक में इस ओर इशारा जरूर कर दिया है।

About The Author