Dehradun। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।
जिसमें एक बाघ ने हाथी को इतना दौड़ाया कि उसकी मौत हो गई।
दअसल बाघ अपने शिकार की तलाश में था और उसने एक हाथी का पीछा करना शुरू किया।
बाघ हाथी का पीछा तीन दिन तक करता रहा और हाथी भी भागता ही रहा थक कर हाथी नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।
देखिए वीडियो में किस तरह पीछा करता नजर आया बाघ
के बिजरानी पर्यटन जोन में एक वयस्क हाथी का शव मिलने का मामला सामने आया है।
सूचना मिलने के बाद कॉर्बेट के डायरेक्टर साकेत बडोला, डिप्टी डायरेक्टर राहुल मिश्रा, वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. दुष्यंत शर्मा और सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने बताया कि बिजरानी रेंज के सफारी वाले रास्ते पर आज एक हाथी का शव मिला है।
गश्त के दौरान हमारे स्टाफ द्वारा एक बाघ को मृत हाथी के पीछे लगातार देखा जा रहा था, जिसका वीडियो स्टाफ द्वारा भी बनाया गया था।
उन्होंने बताया कि रात में भी बाघ इस हाथी के पीछे था, जिससे यह हाथी थक हारकर नीचे गिर गया और इसकी मौत हो गई।
More Stories
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
धर्म संसद हुई रद्द अब यति करेंगे पैदल यात्रा
धर्म संसद के आयोजन पर संकट के बादल, प्रशासन की दो टूक न