December 21, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

haridwar-police-Good initiative bonfire arrangements in diffrent place

Haridwar Police की अच्छी पहल जगह जगह होगी अलाव की व्यवस्था

 

Haridwar-Police-Good initiative bonfire arrangements in diffrent place

हरिद्वार। सर्दी का सितम लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस सर्दी से बचने के लिए लोगों को अलाव का बड़ा सहारा होता है।

हरिद्वार पुलिस की अभिनव पहल है कि जिले में पुलिस अपने प्रयासों से  जगह जगह अलाव की व्यवस्था करवाने में लगी हुई है।

खास खबर – मेडिकल स्टोर तक सीमित ड्रग्स विभाग, मानकों पर फेल दवाइयों की ओर आँखें है बंद

जिसमें सबसे पहले हरिद्वार शहर कोतवाली ने शुरुआत करते हुए जगह जगह अलाव की व्यवस्वथा की।

प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश के बाद जगह जगह यह व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई जिससे रात में गस्त ओर पिकेट सुचारू रूप से चल सके।

उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था पूरी सर्दियों के लिए की गई है।

About The Author