हरिद्वार। श्री सत्य साईं सेवा समिति कुष्ठ रोगियों के साथ सेवा कर नारायण सेवा का आयोजन किया।
रविवार को श्री विवेकानंद कुष्ठ आश्रम लालजी वाला हरिद्वार में नारायण सेवा में कुष्ठ रोगियों को पूरी सब्जी चावल एवं छोला का प्रसाद वितरित किया गया।
यह भी पढ़े – इस अवैध मजार से था संत का कनेक्शन, मजार बचाने को सबको धमका रहा था- देखें वीडियो
इसके अलावा कच्चे अनाज के रूप में आटा 30 किलो, चावल 30 किलो, दाल 5 किलो, तेल सरसों 5 लीटर, नमक 5 किलो, गुड़ 5 किलो,
चायपती 500 ग्राम, साबुन नहाने के 12 एवं कपड़े धोने के 12 साथ ही 5 किलो सेव, 3 दर्जन केले और बच्चों के लिए बिस्किट 60 पैकेट, नमकीन 60 पैकेट उपलब्ध कराया गया।
समिति के सदस्यों ने नारायण सेवा के इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
श्री सत्य साईं सेवा समिति के संयोजक प्रकाश चन्द्र जोशी ने बताया कि नर सेवा में ही नारायण सेवा को सर्वोत्तम माना जाता है।
उन्होंने बताया कि इसलिए समिति प्रत्येक वर्ष किसी न किसी रूप में नारायण सेवा करती रहती है।
जिसमे समिति के सभी सदस्यों का पूरा सहयोग होता है ।
More Stories
हर की पौड़ी पर विशेष प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन
मांगे पूरी न होने पर उत्तराखंड पॉवर लेखा एसोसिएशन का हल्ला बोल
Olivia International School पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम