ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में स्मार्ट डीपीएस के छात्र आये प्रथम
हरिद्वार। माता के नवरात्र चल रहे है और इन दिनों हर तरफ माँ की चौकियां लग रही है, ऐसे में स्कूलों में भी माता के नवरात्रों का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है,
खास खबर सतपाल महाराज ने अखाड़ों की तारीफ कहा दुबारा शुरुवात करने पर किया आभार
इसी क्रम में ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल में ताल तरंग नृत्य प्रतियोगिता का आयोजित हुआ। जिसमें स्मार्ट दिल्ली पैसिफिक स्कूल के छात्रों द्वारा नव दुर्गा के रूप की प्रस्तुति पेश करते हुए सबका मन मोहते हुए,प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शनिवार को जगजीतपुर स्थित ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल में ताल तरंग नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल के अलावा स्मार्ट दिल्ली पैसिफिक स्कूल,अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल,
डिवाइन लाइट, एमडी इंटरनेशनल, अडवेंट, बीएम डीएवी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
स्मार्ट दिल्ली पैसिफिक स्कूल के छात्रों के नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम आने पर स्कूल की शिक्षिका आश्रुति में बताया कि नृत्य प्रतियोगिता में स्मार्ट दिल्ली पैसिफिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नव दुर्गा के रूप की प्रस्तुति कर
नवरात्रि के इस मौके पर प्रतियोगिता के निर्णायकों सहित उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया ओर अपनी ओर शिक्षकों की मेहनत से प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि नृत्य नाटिका में स्कूल की तरफ से आंशिका,
अक्षरा, अभिषेक,कुणाल, पलक, शिवांश, तूलिका, काकुल, जानवी, अवनीं, पीहू, विधिक ने भाग लिया।
जबकि नृत्य प्रतियोगिता में छात्रों के साथ स्कूल की प्रधानाचार्या काजल अग्रवाल के साथ साथ दिव्या श्रीवास्तव ओर सौम्या मैम ने बहूत मेहनत की जिसके कारण ही स्कूल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम आया है।
More Stories
हर की पौड़ी पर विशेष प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन
मांगे पूरी न होने पर उत्तराखंड पॉवर लेखा एसोसिएशन का हल्ला बोल
Olivia International School पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम