December 22, 2024

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

DGP Uttrakhand Ashok in PAC Haridwar

DGP अशोक कुमार ने सुनी पुलिस कर्मियों की समस्याएं, दिए जरूरी निर्देश

 

हरिद्वार- उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस मॉडर्न स्कूल के नवनिर्मित भवन एवं गार्द रूम का लोकार्पण किया, जिसमें पीएमएस के नवीन भवन में लगभग 90 लाख रूपये की लागत से निर्मित 2 प्रयोगशालाएं, मानविकी एवं विज्ञान की 2 कक्षा-कक्ष तथा प्रार्थना मंच शामिल हैं।

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड का 40वीं वाहिनी पीएसी में आगमन पर सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी प्रदीप कुमार राय ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार के अधिकारियो/ कर्मचारियों का सामूहिक सम्मेलन लिया। जिसमें 40वीं वाहिनी पीएसी, एटीसी हरिद्वार, जनपद पुलिस हरिद्वार, जीआरपी, उत्तराखण्ड एवं एटीएस, हरिद्वार के अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे।

सम्मेलन में कर्मियों ने अपनी समस्या डीजीपी के सामने रखी, जिसका पुलिस महानिदेशक ने जल्द समाधान के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया। पुलिस महानिदेशक ने पुलिस उप महानिरीक्षक, पीएसी एवं सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी को लगातार बारिश व तूफान के कारण टूटी सड़के और भावनाओं की मरम्मत के लिए जिला आपदा राहत कोष से करने के लिए हरिद्वार जिलाधिकारी से पत्राचार करने के निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने 40वीं वाहिनी पीएसी के बाढ़ आपदा राहत दल को भी एसडीआरएफ के भांति आपदा के समय त्वरित कार्यवाही हेतु हल्के वाहन उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन भी दिया।सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी ने पुलिस कार्मिकों की कल्याणकारी योजना जैसे विभिन्न अस्पतालों एवं लैबों में सीजीएचएस दरों पर उपचार, विभिन्न बैंको (पीएनबी, एसबीआई एवं बैंक ऑफ बड़ोदा) में रक्षक प्लान, स्मार्ट बैरकों एवं उच्चीकृत भोजनालय आदि के लिए उत्तराखंड पुलिस मुखिया का आभार व्यक्त किया। सम्मेलन का संचालन उप सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी, सुरजीत सिंह पँवार ने किया।

वाहिनी में प्रचलित रिक्रूट आरक्षी प्रशिक्षण के निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक ने रिक्रूटों की मूलभूत सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और रिक्रूटों की सुविधायें बढाये जाने के लिए प्रस्ताव भेजे जाने की बात कही।

इस अवसर पर उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्स वेल्फ़ेयर एसोसिएशन (उपवा) के तत्वाधानों में वाहिनी फैमली लाईन की महिलाओं द्वारा स्वनिर्मित खाद्य उत्पाद भेेंट किये गये।

साथ ही वाहिनी फैमली लाईन की महिलाओं एवं पुलिस मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल, की छात्राओं द्वारा पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, पीएसी को उपवा द्वारा निर्मित राखी बांध कर रक्षाबन्धन पर्व मनाया गया।

 

इस दौरान पुलिस पेंशनर्स समिति के अध्यक्ष प्रेम लाल शाह, उपाध्यक्ष जापान जुयाल, सचिव राठौड़ रावत, आलम सिंह रावत एवं सोहन लाल मुयाल एवं पर्यावरण एवं पर्यावरण प्रेमी डॉ0 अमन गुप्ता, गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, तन्मय वैश्य, ज्योतिषाचार्य पवन पंत, परशुराम एरिना अध्यक्ष अधीर कौशिक, भूमा निकेतन से राजेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।

प्रमुख कार्यक्रमों के दौरान कोठार मोहन जोशी, पुलिस उप महानिरीक्षक एटीसी/पीएसी सैक्टर हरिद्वार, अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार, अजय गणपति, पुलिस कप्तान कुम्भकार, हरिद्वार रेखा यादव, पुलिस अधीक्षक कमिश्नर/यातायात, हरिद्वार , सुरजीत सिंह पँवार, उप सेनानायक 40वीं बटालियन पीएसी, रसायन रसायन भारती, अपर पुलिस आयुक्त रेलवेज, हरिद्वार, मोहन लाल, पुलिस उपाधीक्षक एटीसी, हरिद्वार, स्वप्निल मुयाल, सिकंदर सदर, हरिद्वार एवं राकेश रावल, स्टॉक यूनिवर्सिटी हरिद्वार एवं 40वीं बटालियन पीएसी/जनपद पुलिस हरिद्वार/रेलवे, हरिद्वार के अधिकारी/कर्मचारी एवं अपर उप निरीक्षक एटीसी, हरिद्वार/आरआई0ए0, 40वीं बटालियन पीएसी उपस्थित रहे।

About The Author