January 3, 2025

24x7breakingpoint

Just another WordPress site

Haridwar police recovered stollen car from Hariyana

हरिद्वार में फस गए हरियाणा से कार लूटने वाले बदमाश

पुलिस की घेराबंदी देख कार छोड़ खेतों में भागने को मजबूर हुए बदमाश, तलाश जारी

हरिद्वार पुलिस की मुस्तैदी से हरियाणा से लूटी गई हुंडई कार लगभग 18 घंटे के भीतर की बरामद

हरिद्वार फरीदाबाद हरियाणा में प्रदीप कुमार पुत्र राजकुमार निवासी बल्लभगढ़ फरीदाबाद से तमंचे और चाकू के दम पर

खास खबर- रायवाला में जुट रहे हैं भाजपा के दिग्गज

हुंडई 𝒊10 कार, मोबाइल और पर्स लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात बदमाशों ने मामला ठंडा होने तक देवभूमि की शरण लेनी चाही

लेकिन हरिद्वार पुलिस की चौकसी ने बदमाशों के इरादों पर पानी फेर दिया। झटका कुछ इतना गहरा था कि बदमाश कार मौके पर ही छोड़ खेतों में भागने को मजबूर हो गए।

कल दिनांक 28-1-2023 को बहादराबाद टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान हुई इस घटना की चर्चा कुछ पल में ही हरिद्वार से हरियाणा तक पहुंच गई।

हरिद्वार की तरफ से तेजी से रुड़की की तरफ आ रहे वाहन को पुलिस की चैकिंग देख अचानक ब्रेक लगाने पर मजबूर होना पड़ा।

खौफ का आलम कुछ ऐसा था कि वाहन में बैठे तीनों बदमाश वाहन को किनारे खड़ा कर तेजी से टोल प्लाजा के पीछे स्थित खेतों की तरफ भागे।

वाहन को चेक करने पर 02 मोबाइल, 4 चेक, पर्स, क्रेडिट कार्ड व 2 नंबर प्लेट बरामद हुई।

जानकारी जुटाने पर ज्ञात हुआ कि तीन बदमाश दिनांक 27-01-2023 को समय 19:30 बजे फरीदाबाद के सूरजकुंड थाना क्षेत्र से कार लूटकर भागे थे,

जिस संबध में संबंधित थाने द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Haridwar police recovered stollen car from Hariyanaपुलिस टीम द्वारा बदमाशों को पकड़ने के लिए गन्ने के खेतो में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

साथ ही तकनीकी सर्विलांस के माध्यम से हरिद्वार में उनके द्वारा कारित गतिविधियों की जांच की जा रही है।

About The Author