हरिद्वार।Nepal प्लेन क्रैश मैं अभी तक 68 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं
भारत के पड़ोसी देश नेपाल से एक बड़े विमान जिसमें 5 भारतीयों सहित कई विदेशों के मारे जाने की सूचना है।
घटना के बाद नेपाल में 1 दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है.
बताया जा रहा है कि विमान में कुल 77 लोग सवार थे एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा बताया गया कि दुर्घटना मौसम खराब की वजह से नहीं बल्कि तकनीकी खराबी की वजह से हुई है.
भारत में भी इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री से लेकर सभी विशिष्ट लोगों ने दुख जाहिर किया है
खास खबर उत्तराखंड में हर की पौड़ी की तर्ज पर डिवेलप हो रहा है यह घाट
चूंकि नेपाल एक ऐसा देश रहा है जिससे भारत की बेटी रोटी का रिश्ता रहा है कई भारतीय नेपाल में अपनी रिश्तेदारी बनाते है
कई नेपाल के लोग भारत मे रह कर इसको अपना ही वतन मान कर रहते आ रहे तो कोइयो की रिश्तेदारी भारत मे है
ऐसे में नेपाल में कोई भी हादसा होता है तो भारतीय भी उसको अपना दुःख ही मानते है
नेपाल हादसे की दुःखद खबर पर गिरवर नाथ जनकल्याण धर्माथ ट्रस्ट के अध्यक्ष और समाजसेवी कमल खड़का ने गहरा दुःख जताते हुए
विमान हादसे में मारे गए लोगो की आत्मा की शांति को ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा है कि भगवान हादसे में मारे गए लोगों को अपने चरणों मे स्थान दे
और परिजनों को इस असामयिक दुःख को सहन करने की शक्ति दे।
More Stories
Paryagraj Mahakumbh – मेले में उत्तराखंड को मिली निःशुल्क भूमि, होगा फायदा
धर्म संसद के आयोजन पर संकट के बादल, प्रशासन की दो टूक न
कोटद्वार के युवाओं के लिए खुशखबरी, 29 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला