हरिद्वार- चुनावी समर में लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए कैसे नेता जी आगे आते है।
इसकी बानगी तब देखने को मिली जब कनखल क्षेत्र के सर्वप्रिय विहार कॉलोनी में अचानक से तीन बिजली के खंभे टूट गए।
हादसे में हालांकि कोई हताहत नही हुआ लेकिन एक कार के ऊपर खंभा गिरने से वो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
चुनावी समर में जब घटना का पता चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को लगा तो राहत और बचाव के लिए वंहा टीम भेज दी गई।
मजे की बात यह रही कि टीम मदन ओर टीम ब्रह्मचारी दोनों ही इस राहत कार्यों में जुट गई।
दोनों ही टीमो के बीच प्रतिस्पर्धा ऐसी देखने को मिली कि घटना से ज्यादा दोनों टीमो के प्रयास की चर्चा होने लगी।
स्थानीय लोग यंहा तक कहते सुनाई दिए कि अगर चुनाव न होता तो कालोनी वालो का क्या होता।
देर रात तक दोनों ही टीम खंभे लगाने के काम मे जुटी रही।
*क्या थी घटना*
कनखल के सर्वप्रिय विहार कॉलोनी में उस समय बड़ा हादसा होते होते बचा जब अचानक से 3 बिजली के खंभे अचानक से गिर गए।
बिजली के इन खंभों के गिरने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में बिजली विभाग को सूचना देकर लाइन को काट गया।
गनीमत यह रही कि शाम करीब 4.30 के आसपास हुई घटना के समय बच्चे वंहा नही खेल रहे थे, जबकि अमूमन शाम को बच्चों का हुजूम वंहा पर खेलता रहता है।
More Stories
Kanvad Mela – सकुशल संपन्न होने DM Haridwar और SSP हुए सम्मानित
Cm Dhami – छात्रवृत्ति घोटाले मामले की जांच करेगी S I T
Spurious Drugs को लेकर उत्तराखंड में चलेगा ऑपरेशन क्लीन