हरिद्वार(पकंज पाराशर)। राम मदिंर के लिए अब हरिद्वार के संत भी उग्र रुख अपना चुके हैं। हरिद्वार के पूर्व शंकराचार्य व पद्मभूषण स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी ने राम मंदिर के निर्माण न किये जाने पर अनशन का ऐलान किया हैं स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी ने 6 दिसंबर से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण न होने पर देह त्याग करने का एलान किया है।
खास खबर—निकाय चुनाव की जंग से पहले बीजेपी हारी ये लड़ाई
सोमवार को राम मंदिर निर्माण को लेकर हरिद्वार में भी संतों में उबाल देखने को मिला। भारत माता मंदिर के संस्थापक स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी ने राम मंदिर निर्माण शुरु होने पर अनशन कर देह त्यागने का ऐलान कर दिया। स्वामी सत्यमित्रानंद ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने राम मंदिर निर्माण के लिए कोर्इ रास्ता नहीं निकाला तो वे छह दिसंबर से हर की पैड़ी पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर देंगे। इस संबंध में बिल पास होना चाहिए। आपको बता दें कि इससे पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्ञान कुंभ के दौरान दिये अपने उदबोधन में कहा था कि जनता से ही राम मंदिर निर्माण की तारिख धोषित करें। उन्होने अयोध्या में 6 नवंबर को बड़े पैमाने पर दीपोत्सव मनाने की घोषणा की थी।
More Stories
पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी गिरावट रसोई गैस मिलेगी इस रेट
हेमकुंड साहेब के कपाट खुलेंगे 22 मई को,जत्था हुआ रवाना
मुख्य सचिव पहुँचे केदारनाथ, निर्माण कार्यों को लेकर कही ये बात