ग्लेशियर घटना अपडेट-10 लोगों के शव मिले,8 श्रमिक अभी भी लापता
चमोली(ब्यूरो)। चमोली के सुमना इलाके में ग्लेशियर के टूटने की घटना में अब तक 10 लोगो के शव बरामद कर लिए गए है।
यह भी पढ़े-चमोली ग्लेशियर घटना में बढ़ रही है मरने वाली की संख्या, राहत बचाव कार्य जारी
इसके अलावा राहत बचाव दल ने 7 जख्मी लोगों को अस्पताल भर्ती कराया।

अभी भी मौके से 8 श्रमिक लापता बताए जा रहे है, जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर 402 BRO के श्रमिक काम कर रहे थे।
चमोली के मलारी-सुमना क्षेत्र में सेना युद्ध स्तर पर राहत बचाव के कार्यों में लगी हुई है।
घटनास्थल पर BRO के कुल 402 श्रमिक थे जिनमें से 384 को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है,
जिसमें से 07 घायलों को आर्मी हॉस्पिटल जोशीमठ में भर्ती कर दिया है।
घटनास्थल से 10 शव बरामद कर लिये गये हैं। लापता 08 श्रमिकों की तलाश जारी है।
More Stories
PPS की नई कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से की मुलाकात
उत्तराखंड की पहली महिला आईजी जेल विमला गुंज्याल
National Film Award में उत्तराखंड को मिला बड़ा पुरस्कार