विश्व हीमोफीलिया दिवस पर देवभूमि में रक्तदान शिविर का आयोजन
देहरादून: विश्व हीमोफीलिया दिवस पर देवभूमि आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हास्पीटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
IMA ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य हीमोफीलिया के रोगियों की मदद के लिए रक्त देना और दुनिया को एक स्वस्थ स्थान बनाना था।
खास खबर- तो हरिद्वार में अब समाप्त हो गया कुम्भ, कोरोना विस्फोट के बाद इन अखाड़ो ने किया ऐलान
रक्तदान शिविर में देवभूमि ग्रुप्स ऑफ़ इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं के साथ फैकल्टी स्टाफ ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान कर इस महादान में अपनी आहुति दी।
शिविर का शुभारंभ चैयरमैन संजय बंसल ने किया। उन्होने कहा कि हीमोफीलिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज को अधिक से अधिक रक्त की आवश्यकता होती है।
विश्व हीमोफीलिया दिवस पर देवभूमि मेडिकल कॉलेज की यह पहल सराहनीय हैं।
देवभूमि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं अधीक्षक डॉ. उमेश वसंत सावंत ने बताया
रक्तदान एक महादान है और अगर ईश्वर ने आपको महान स्वास्थ्य प्रदान किया है तो आप रक्तदान कर दूसरों की मदद कर पुण्य के भागीदार बन सकते हैं।
शिविर में डॉ. दिव्या अग्रवाल, डॉ. अरुणा पंवार, (स्त्री एवं प्रसूति विभाग) एवं शिविर समन्वयक रविन्द्र द्विवेदी सहित संस्थान के समस्त स्टाफ, संकाय और छात्र शामिल रहे।
More Stories
बरसात की रुकावट के बाद चार धाम यात्रा हुई शुरू
चारधाम यात्रा में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का हुजूम, जानिए अभी तक के आंकड़े
सीट के लिए लाइन में लगे सीएम पुष्कर सिंह धामी