मास्क सही नही पहना तो भी कटेगा चालान, DGP के आदेश
देहरादून(अरुण शर्मा)। मास्क सही से न लगाने पर कटेगा चालान।
उत्तराखंड में कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन को लेकर उत्तराखंड पुलिस सख्त हो गई है
अब न केवल मास्क न पहनें पर बल्कि सही से मास्क न पहनने पर भी चालान काटा जाएगा।
उत्तराखंड पुलिस के मुखिया अशोक कुमार ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए है।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार, ने सभी जिलों के एस एस पी /एस पी को निर्देशित किया
जिसमे किसी व्यक्ति ने सही तरीके से मास्क नहीं पहना है और मास्क नाक व मुंह के नीचे या गले में लटका रखा है,
तो उस पर मास्क न पहनने के बराबर ही जुर्माना किया जाए।
ऐसे व्यक्ति पर प्रथम बार उल्लंघन में 500, दूसरी बार 700 और उसके बाद 1000 रूपए जुर्माना की कार्यवाही अमल में लायी जाए।
More Stories
उत्तराखंड में summer vacation की तारीखों का हुआ ऐलान, 31 मई को होनी है शपथ
उत्तराखण्ड में रिन्यूबल एनर्जी के विकास के लिये काम करेगा BPCL
शिक्षा विभाग के अफसर एक -एक स्कूल लेंगे गोद