उत्तराखंड में नाईट कर्फ्यू का बदल गया समय, सीएम तीरथ का छूट का ऐलान
देहरादून(अरुण शर्मा)। उत्तराखंड में बदल गया है नाईट कर्फ्यू का टाइम।
सीएम तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड में नाईट कर्फ्यू में थोड़ी ढील दी है।
नवरात्र और Ramajan को देखते हुए night curfew अब रात 10.30 मिनट से लागू होगा।
खास खबर-अनिल बलूनी कोरोना पॉसिटिव, लोगों से की ये खास अपील
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नवरात्र, इन पवित्र दिनों में पड़ने वाले विवाह समारोहों तथा Ramjan पाक को देखते हुए,
आमजन की सुविधा के लिए रात्रि कर्फ्यू को रात 10 बजे की बजाय रात 10ः30 बजे से लागू करने के निर्देश दिये हैं।
ये उन्हीं स्थानो के लिये है जहां पहले से रात्रि कर्फ्यू लागू है।
मुख्यमंत्री ने जनता से अनुरोध किया है कि covid से सम्बंधित नियमों का पालन करें।
साथ ही मुख्यमंत्री ने समस्त ज़िला अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को भी निर्देशित किया है कि कोविड से सम्बंधित नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएँ।
More Stories
त्रिवेंद्र के “इन्वेस्टर सबमिट” को नहीं भुना पायी सरकार
Kedarnath से दर्शन कर लौट रही महिला खाई में गिरी
PPS की नई कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से की मुलाकात