लक्सर (जाने आलम)। आज एन०सी०सी०(NCC) रुड़की के कमांडिंग अधिकारी के दिशा निर्देशन में लक्सर के किसान विद्यालय इंटर कॉलेज के कैडेटों ने स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण बचाओ, प्लास्टिक पर बैन लगाओ आदि को लेकर साइकिल पर सवार होकर जन जागरूक रैली निकाली रैली किसान विद्यालय इंटर कॉलेज से लक्सर तहसील तक लक्सर तहसील से बालावाली तिराहे तक होते हुए ग्राम अकोढा कला होते हुए ग्राम खंडजा कुतुबपुर पहुंची और वहां से विद्यालय पहुंची इस मौके पर एन०सी०सी०अधिकारी आरसी कटारिया, अश्वनी कुमार, मधुसूदन, आकाश, मनीष, नेहा, आरती, पूजा, टीनू लव चौधरी आदि सभी कैडेट्स उपस्थित रहे
More Stories
मानसून सीजन को लेकर पूरी तरह तैयार है सिस्टम, हेल्पलाइन नंबर जारी
धामी सरकार के 100 दिन के रिपोर्ट कार्ड में दिखा दस का दम
सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस की पीठ थपथाई ,कही बड़ी बात