हरिद्वार। उत्तराखंड के सांसद(MP) तीरथ सिंह रावत का आज देहली से पौड़ी जाते हुए हादसे का शिकार हो गए ।
दिल्ली से पौड़ी जीते समय करीब सुबह 7 बजे हरिद्वार में हरकी पैड़ी के पास उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें सांसद तीरथ सिंह रावत को हल्की चोट आई। जिसके बाद हरिद्वार की डाम कोठी में करीब 1 घंटे आराम करने के बाद उन्हें ऋषिकेश ऐम्स जाया गया।
More Stories
मानसून सीजन को लेकर पूरी तरह तैयार है सिस्टम, हेल्पलाइन नंबर जारी
धामी सरकार के 100 दिन के रिपोर्ट कार्ड में दिखा दस का दम
सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस की पीठ थपथाई ,कही बड़ी बात