लक्सर(जाने आलम): लक्सर में जन विकास संघर्ष समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 10वी और 12वी कक्षा में उच्च अंको से पास होने वाले ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को Awarded दिया गया।
कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री मदन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत। मदन कौशिक ने कहा की जन विकास संघर्ष समिति द्वारा किया गया यह कार्य बहुत ही सराहनीय है। कार्यक्रम में 60 स्कूली छात्र छात्राओ का सम्मान कर उन्हें पुरस्कार (Awarded) वितरित किए गए। उन्होंने कहा की इस तरह के सम्मान से पढ़ने वाले बच्चों में ऊर्जा पैदा होती है, और ज्यादा पढ़ाई के प्रति जागृति उत्पन्न होती है। कोई आईएएस अधिकारी बनता है कोई आईपीएस अधिकारी बनता है।
खास खबर:— Namami Gange 24 घण्टे कर रही गंगा घाटों की सफाई फिर भी लगे है गन्दगी के ढेर
वही जन विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष मास्टर कुशल पाल सैनी ने कहा की हमने जो यह क्षेत्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह का प्रोग्राम किया है उसमें सिर्फ और सिर्फ पढ़ने वाले बच्चों को हौसला अफजाई के लिए किया है , कि वह आगे पढ़कर अपने गांव माता पिता क्षेत्र व देश का नाम रोशन करें उन्होंने कहा की हमारे इस छोटे से प्रोग्राम में आकर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक जी ने बच्चों का सम्मान बढ़ाया है और लक्सर क्षेत्र की जनता का भी सम्मान बढ़ाया है। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से दक्षिणी दिल्ली की डिप्टी मेयर श्वेता सैनी, मास्टर जगबीर सिंह, साधु राम वर्मा, मंगता हसन, सभासद अरविंद कल्याणी, सभासद कुलबीर सिंह, पंकज गुप्ता एडवोकेट, दिनेश चंद्र पांडे मास्टर, अमरीश गर्ग चेयरमैन नगर पालिका लक्सर, प्रवक्ता इंटर कॉलेज सुरेंद्र शर्मा मदन शर्मा पंकज शर्मा , राहुल अग्रवाल भूपेंद्र निगम आदि मौजूद रहे।
More Stories
सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस की पीठ थपथाई ,कही बड़ी बात
अब घर बैठे ही हो जाएगी आपकी FIR दर्ज
दादी के हैरतंगेज स्टंट ने चौंकाया, सबने कहा “दादी कौन सा छोरो से कम है”