हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सुमन नगर में पुलिस(Police) चौकी के कब्जे को लेकर क्षेत्र वाली एक बार फिर लामबंद होते दिखाई दे रहे है। पिछले दिनों भी क्षेत्र के लोगो ने चौकी पर प्रदर्शन कर चौकी की जमीन को भू-माफियाओं से बचाने की मांग की थी।
खास खबर—प्रदीप चौधरी ने जनकल्याण सेवा Trust द्वारा निर्धन लड़की की शादी करायी
इस बार क्षेत्र के लोगों ने चौकी के सामने धरना देते हुए चौकी प्रभारी ओर थाना अध्यक्ष को एक पत्र दिया है साथ ही जिलाधिकारी और एसएसपी को भी इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग किए जाने सम्बन्धित पत्र भी दिया है ताकि चौकी की जमीन पर नजर गढाये भू—माफियों को सबक मिल सके।
एसएसपी और जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में क्षेत्रवासियों ने कुछ बिल्डरों के नाम सहित आरोप लगाया है कि वे लोग चौकी की बेशकीमती जमीन पर नजर गड़ाए है जिस पर क्षेत्रवासी किसी भी कीमत पर भू-माफियाओं के कब्जा नही होने देंगे। जिसका जनकल्याण सेवा ट्रस्ट द्वारा समर्थन किया गया है और ट्रस्ट की और से कहा गया है वह क्षेत्रवासियों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा उनके साथ खड़ी है।
More Stories
सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस की पीठ थपथाई ,कही बड़ी बात
दादी के हैरतंगेज स्टंट ने चौंकाया, सबने कहा “दादी कौन सा छोरो से कम है”
HNB University Exam फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ी