हरिद्वार (विकास चौहान)। गँगा की निर्मलता और अविरलता के लिए काम करने वाली संस्था मातृ सदन (Matrasadan) ने हरिद्वार कुम्भ मेला क्षेत्र को केंद्र—शासित प्रदेश घोषित करने की माँग है। मातृ सदन (Matrasadan) के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने प्रेस वार्ता कर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से बीजपी विधायक स्वामी यतीश्वरानंद पर आरोप भी लगाया कि उन्होंने हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध खनन करवाकर इसे चम्बल घाटी बना दिया है।
मंगलवार को मातृ सदन (Matrasadan) में प्रेस वार्ता कर स्वामी शिवानंद ने कहा कि हरिद्वार और हरिद्वार का कुंभ मेला क्षेत्र सुरक्षित नही है, यहाँ अवैध खनन होता है इसलिए इसे बचाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा पूरे कुम्भ मेला क्षेत्र को केंद्रशासित राज्य घोषित किया जाए। वही शिवानंद ने हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद पर अवैध खनन करवाने के आरोप लगाए। स्वामी शिवानंद ने कहा विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने अवैध खनन करवाकर हरिद्वार को चम्बल घाटी बना दिया है और वो खुद चम्बल घाटी के सरदार है। वही उन्होंने अवैध खनन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र के माध्यम से शिकायत करने की बात भी कही।
More Stories
सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस की पीठ थपथाई ,कही बड़ी बात
दादी के हैरतंगेज स्टंट ने चौंकाया, सबने कहा “दादी कौन सा छोरो से कम है”
HNB University Exam फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ी