हरिद्वार (विकास चौहान)। विश्वप्रसिद्ध गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय (University) जल्द ही देश के अग्रणी विश्वविद्यालयों की फेहरिस्त में खड़ा होगा, यह कहना है गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय (University) के कुलाधिपति और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ सत्यपाल सिंह का।
खास खबर :— Vinoo Mankad ट्राफी के लिए 145 Cricket खिलाड़ियों का हो रहा ट्रायल
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बनने के बाद पहली बार विश्वविद्यालय (University) पहुंचे बागपत से भाजपा सांसद डॉ सत्यपाल सिंह का यहां जोरदार स्वागत किया गया, इस दौरान मसाले बनाने वाली कम्पनी एमडीएच के चेयरमैन धर्मपाल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। पिछले कई सालों बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की आर्य प्रतिनिधि सभा ने सर्वसम्मति से डॉ सत्यपाल सिंह को कुलाधिपति बनाए जाने की वकालत की है. डॉ सत्यपाल सिंह ने यहां पहुंचकर विश्वविद्यालय में कई योजनाओं का शिलान्यास किया . अपने संबोधन में कुलाधिपति सतपाल सिंह ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय का अपना ऐतिहासिक महत्व है और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की महात्मा गांधी को महात्मा की उपाधि इसी विश्वविद्यालय ने दी थी और विश्वविद्यालय अब इन्हीं मूल्यों को स्थापित करेगा।
More Stories
सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस की पीठ थपथाई ,कही बड़ी बात
दादी के हैरतंगेज स्टंट ने चौंकाया, सबने कहा “दादी कौन सा छोरो से कम है”
HNB University Exam फॉर्म जमा करने की तारीख बढ़ी