बड़ा फैसला-कोविड संक्रमित शव के दाह के लिए वन विबजाग देगा फ्री लकड़ी
देहरादून(अरुण शर्मा)। कोरोना के हाहाकार के बीच मे एक राहत भरी खबर देहरादून से आ रही है।
यहाँ वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण से मरने वालों के लिए घोषणा की है।
प्रदेश के वन मंत्री ने लिया बड़ा निर्णय कोविड-19 से संक्रमित मृत शवों के दाह संस्कार हेतु वन निगम निशुल्क लकड़ियां देगा।
यह भी पढ़े-कोविड से लड़ने के लिए सीएम तीरथ ने पंचायतों को किया आर्थिक रूप से मजबूत,की ये व्यवस्था
हालांकि अभी यह साफ नही किया गया है कि कितनी लकड़ियां एक शव के दाह संस्कार के लिए दी जाएगी।
क्या ये लकड़ियां शमशान घाट पर ही लोगों को मिलेगी या फिर इसके अलग से कोई व्यवस्था होगी।
इन सवालों के जवाब जानने के लिए अभी कुछ समय इंतजार करना होगा।
लेकिन अपनो के अंतिम संस्कार में आये दिन घाट पर लकड़ियों की कमी की खबरों को देखते हुए वन मंत्री का यह फैसला जरूर राहत देने वाला होगा।
More Stories
चारधाम यात्रा में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का हुजूम, जानिए अभी तक के आंकड़े
सीट के लिए लाइन में लगे सीएम पुष्कर सिंह धामी
विधानसभा सत्र में सीएम सहित सभी मंत्रियों के लिए दिन हुए तय, देने होंगे सवालों के जवाब